इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी, नर्मदापुरम का राष्ट्रीय सेवा योजना (बालक इकाई) सात दिवसीय अवासीय कैंप ग्राम दमदम में आयोजित किया जा रहा है। कैंप के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. डीएस खत्री द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य राकेश मेहता को राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वज सौंपा। डॉ. मेहता ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष अहिरवार को, डॉ. अहिरवार ने दलनायक विजय बकोरिया को राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वज सौंपा। इसके उपरांत राष्ट्रीय गान गाकर ध्वज को सलामी दी गई।
उद्घाटन समारोह में कैंप के स्वयं सेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. डीएस खत्री, प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक व्हीके कृष्णा, क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार, डॉ. आशुतोष मालवीय, डॉ. मनीष कुमार चौरे, डॉ. दुर्गेश लसगरिया, श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर, श्रीमती कीर्ति वाला, केएल चौरे, धनराज चौरे, अनिल चौरे एवं ग्राम के गणमान्य जनों को एनएसएस बैच लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला संघठक डॉ. डीएस खत्री द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल ध्येय निस्वार्थ भाव से सेवा समर्पण और देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद की विचारों पर चलने का आह्नान किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कैंप में आये हुए स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए पूरी सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करने एवं देश के विकास में एक अच्छे नागरिक बनकर अपनी भूमिका तय करने की बात कही। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने ग्राम पंचायत दमदम में जागरूकता रैली के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार द्वारा 7 दिवसीय कैंप की विस्तृत कार्य योजना में स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता, ग्राम दमदम में विभिन्न सर्वे, नशा मुक्ति रैली जैसी गतिविधियों और कार्य योजना से अवगत कराया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।