इटारसी। आज मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ का प्रतिनिधिमंडल उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव से मिला और विद्युत श्रमिक समस्याओं का मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक शुक्ला, संगठन मंत्री राजेश जैन, मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश नागर, पारेषण के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं पारेषण के महामंत्री राजेश जैन के नेतृत्व में आज वल्लभ भवन में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव से मिलकर विद्युत श्रमिक समस्याओं का मांग पत्र प्रस्तुत किया। इन मांगों को रखा गया मांगपत्र में चतुर्थ वेतनमान, संविदा नीति, महंगाई भत्ता आउटसोर्स कर्मचारियों के संबंध में नीति एवं वेतन विसंगति आदि मांगों से अवगत कराया।
अपर मुख्य सचिव ने बड़े सभी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शासन एवं संगठन के साथ प्रदेश स्तर पर द्विपक्षीय वार्ता बुलाकर सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। वार्ता सकारात्मक रही, चतुर्थ वेतनमान के संबंध में भी सकारात्मक संकेत प्राप्त हुए हैं।