राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शासकीय कन्‍या महाविद्यालय में जिला निर्वाचन कार्यालय, होशंगाबाद के आदेश के परिपालन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभांरभ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा (Pincipal Rs mehra) ने सामाजिक दूरी के साथ मतदान करने हेतु महाविद्यालय की छात्राओं को शपथ दिलवाई एवं साथ ही छत्राओं को मतदाता परिचय पत्र का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. इस. मेहरा ने बताया कि लोकतंत्र में युवा पीढ़ी की भागीदारी अनिवार्य है, इससे युवा पीढ़ी को मतदान प्रक्रिया से जागरूक होने का अवसर प्राप्‍त होता है। कार्यक्रम में छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए डॉ. संजय आर्य ने बताया कि राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मुख्‍य उद्देश युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराना एवं मतदान के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में स्‍वीप अधिकारी डॉ. श्रीराम निवारिया, मंजरी अवस्‍थी, डॉ. मुकेश चंद्र विस्ट एवं बी.एल.ओ. सुरेश मालवीय, जितेंद्र गौर, राकेश शर्मा, सतीश खरे एवं उमेश चौबे उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!