इटारसी। मंगलवार से रोहिणी नक्षत्र (Rohini nakshatra) लग जाएगा। यानी नौतपे के दिन की शुरुआत आज से हो गई है। 25 मई से 3 जून तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आने से तेज गर्मी झुलसाएगी। इस दौरान वृषभ राशि में चार ग्रहों की युति होने से गर्मी का असर ज्यादा महसूस होगा। ज्योतिषियों का मानना है कि तेज गर्म हवाएं चलेंगी। आगजनी और बीमारियां बढ़ने की आशंका भी है। जबकि 3 जून के बाद बारिश होने की संभावना है। हालाकि वर्षा काल 20 जून से शुरू होगा और सूर्य 22 जून को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
कब होता है नौतपा
ज्योतिष गणनाओं के अनुसार जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है तब नौतपा होता है। इन 9 दिनों तक सूर्य पृथ्वी के काफी करीब आ जाता है। इस नक्षत्र में सूर्य 15 दिनों तक रहता है, लेकिन शुरुआत के 9 दिनों में गर्मी काफी बढ़ जाती है। सूर्य का तापमान 9 दिनों तक सबसे अधिक रहता है, इसलिए 9 दिनों के समय को बी नौतपा कहा जाता है।
इस साल कब से कब तक है नौतपा
इस साल 25 मई को सुबह 8 बजकर 16 मिनचट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 8 जून को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा।
खगोल विज्ञान के अनुसार, नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें धरती पर पर सीधी लम्बवत पड़ती हैं। जिस वजह से तापमान बढ़ जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि नौतपा के 9 दिनों में तापमान अधिक रहता है तो ये अच्छी बारिश का संकेत होता है।