अगर आपका नाम नीरज है तो मिलेगी टिकट बुकिंग पर 500 की छूट

Post by: Poonam Soni

नीरज फ्री यात्रा उपहार योजना

इटारसी। ओलंपिक खेलों (Olympic Games) में गोल्ड जीतने वाले नीरज चौपड़ा के हमनाम को यात्रा में रियायत देने की घोषणा यहां के एक ट्रैवल एजेंसी ने की है। उन्होंने घोषणा की है कि जिसका भी नाम नीरज होगा, वे एलीट टूर एंड ट्रेवल के माध्यम से बुकिंग पर टिकट में 500 रुपए तक रियायत के हकदार होंगे।
ओलंपिक खेलों के 113 साल के इतिहास में ट्रेक एंड फील्ड ग्रुप में पदक के इंतजार को खत्म करने वाले तथा भारत को टोकियो ओलंपिक खेलों भाला फैक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की शानदार उपलब्धि पर एलीट टूर एंड ट्रैवेल इटारसी ने फ्री ट्रेवल उपहार योजना प्रारंभ की है, लेकिन यदि आप का नाम नीरज है, तो ही आप इसका लाभ ले सकते हैं। एलीट टूर एन्ड ट्रेवल्स देश में किसी भी शहर की यात्रा पर आपको 501 रुपये तक की रेल टिकट फ्री देगा। उम्र की कोई सीमा नहीं है बस आपका नाम नीरज होना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!