हरदा जिले में नए कंटेन्मेंट एरिया बनाए गए

Post by: Poonam Soni

हरदा। हरदा जिले में सोमवार को नए कंटेन्मेंट एरिया(Containment Area) बनाए गए है। कलेक्टर अनुराग वर्मा(Collector Anurag Verma) ने कोरोना संक्रमित मरीज(Corona infected patient) के पाए जाने पर ग्राम सांवलखेड़ा रैय्यत तहसील सिराली में 700 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। साथ ही इससे लगे क्षेत्र छोटा ढाना ग्राम सांवलखेडा रैय्यत तहसील सिराली को बफर जोन बनाया गया है। साथ ही खिरकिया वार्ड क्रमांक 01, खिरकिया के 625 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र वार्ड क्रमांक 01, खिरकिया सम्पूर्ण क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। वहीं हरदा शहर में वार्ड क्रमांक 32, शहीद दीपसिंह चैहान वार्ड, हरदा के 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र डॉ विपट की रिक्त भूमि, जैन मंदिर, बाद कॉलोनी शेष आवास एवं मानसरोवर लॉज को बफर जोन, टिमरनी वार्ड क्रमांक 5, जामवाड़ी मोहल्‍ला ग्राम रहटगांव में नया कंटेनमेंट एरिया बना।

Leave a Comment

error: Content is protected !!