बनखेड़ी। गैर अधिमान्य पत्रकारों (Non-preferential journalists) द्वारा अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख किया गया कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकारों को हर माह न्यूनतम पांच हजार रुपये का कोरोना अनुदान प्रदान किया जाए एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा 3 माह का राशन देने की घोषणा की गई उसमें भी पत्रकारों को शामिल किया जाए, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों को कोरोना वारियर्स में शामिल किया जाए जिससे पत्रकारों का भी भीषण संकट में ध्यान सरकार द्वारा रखा जाए। इन मांगों को लेकर बनखेड़ी के गैर अधिमान्य पत्रकारों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार शर्मा, रवि देजवार, कपिल शुक्ला, कमलेश नामदेव, घासीराम कुशवाहा, अशोक कुशवाहा मौजूद रहे।