कृषि उपज मंडी के शेड में शराब पीते मिले फर्म के कर्मचारी व्यापारी को नोटिस जारी

Post by: Rohit Nage

Notice to big defaulters to deposit tax in National Lok Adalat

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कृषि उपज मंडी में भारसाधक अधिकारी टी प्रतीक राव ने 31 अगस्त और 1 सितंबर को कृषि उपज मंडी में औचक निरीक्षण किया।

मंडी का शेड फर्म रमन ट्रेडर्स तथा गुरूनानक ट्रेडिंग कंपनी को कृषकों की कृषि उपज के तौल हेतु अस्थाई रूप से आंविटत किया गया है। उक्त शेड पर निरीक्षण के समय फर्म रमन ट्रेडर्स तथा फर्म गुरूनानक ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी मंदिरापान करते पाये गए। उक्त के संबंध में थाना प्रभारी इटारसी को सूचना दी गई। अनुविभागीय अधिकारी ने आपत्ति व्यक्त करते हुए तत्काल शेड खाली कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है, जिस पर सचिव कृषि उपज मंडी इटारसी के द्वारा संबधित फर्म व्यापारी को नोटिस जारी किये गए हैं।

फर्म रमन ट्रेडर्स प्रो.-मनोज चांडक अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी कृषि उपज मंडी समिति इटारसी तथा फर्म गुरूनानक ट्रेडिंग कंपनी प्रो. अजय खन्ना अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी कृषि उपज मंडी समिति इटारसी को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी समिति इटारसी आईएएस टी प्रतीक राव के निर्देशों पर सचिव कृषि उपज मंडी समिति इटारसी ने व्यापारी को नोटिस जारी किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!