- नगर पालिका स्वच्छता विभाग की बैठक में सभापति ने दिये निर्देश
इटारसी। नगरपालिका में स्वास्थ विभाग की बैठक में सभापति राकेश जाधव ने वार्ड जमादारों को गणेश पंडाल के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर 10 दिनों तक साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
जाधव ने कहा कि निराश्रित मवेशी भी पंडाल के आसपास दिखाई न दें, इसका ध्यान रखा जाए, साथ ही कीटनाशक दवा का छिडक़ाव किया जाए। सभापति राकेश जाधव ने फॉगिंग मशीन खराब होने पर नाराजी व्यक्त करते हुए कि एक लाख की आबादी में केवल दो मशीन हैं, वो भी खराब हो गईं। हमें पहले व्यवथा करना चाहिए। डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए फॉगिंग मशीन से धुएं का छिडक़ाव आवश्यक है। शीघ्र 4 फॉगिंग मशीन खरीदी के निर्देश दिए।
पार्षद शुभम गौर ने कहा कि मूर्ति विसर्जन कुंड के आस पास भी सफाई हो साथ ही बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो। पार्षद राहुल प्रधान ने कहा की शिकायत मिलने पर तुरंत निराकरण हो। बैठक में सुलभ शौचालय की मरम्मत करने, चार अतिरिक्त फॉगिंग मशीन खरीदने, बाजार क्षेत्र में डस्टबिन लगाने के प्रस्ताव पास हुए। बैठक में स्वास्थ्य निरीक्षक मयंक अरोरा, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, अज्जू यादव, राजेंद्र मालवीय, संतोष तिवारी सहित वार्ड सभी जमादार मौजूद थे।