इटारसी। आज दीनदयाल रसोई में भोजन व्यवस्था में श्वेताम्बर जैन समाज ने अपना योगदन दिया। स्वाध्याय कमलेश नाहटा एवं युगलजी श्री श्रीमाल के नेतृत्व में आज श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ सातवीं लाइन इटारसी ने दीनदयाल रसोई में आकर णमोकार मंत्र के साथ भोजन वितरण किया।
दीनदयाल रसोई के प्रभारी नितिन वर्मा ने बताया कि दीनदयाल रसोई मध्य प्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा 5 रुपए में प्रतिदिन भोजन व्यवस्था की जाती है आज जैन समाज द्वारा किसी भी व्यक्ति से पांच रुपए नहीं लिए। संपूर्ण खर्च जैन समाज ने दिया एवं स्वयं अपने हाथों से भोजन का वितरण किया।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने आभार वक्त करते हुए बताया कि दीनदयाल रसोई के माध्यम से 5 रुपए में दिन में भोजन एवं शाम को खाटू श्याम रसोई के माध्यम से भोजन दिया जाता है। समाज की ओर से राजकुमार जैन, कन्हैयालाल मरोठी, सौरव मुणोत, अनिल दर्डा, दिनेश टोडरवाल, नवनीत टोडरवाल, हनी गोठी, सुमित तोडरवाल एवं गौरव तातेड़ उपस्थित थे।