होशंगाबाद। नोडल ऑफिसर एसबीआई आर.पी निगम(Nodal Officer SBI RP Nigam)को लापरवाही पर नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना में लापरवाही करने कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देश पर दिया गया। कलेक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना में नगर पालिकाओ द्वारा प्रेषित प्रकरणो में जिले में स्थित एसबीआई की शाखाओ में स्वीकृति एवं वितरण में कम प्रगति एवं शासन की प्राथमिकता की योजना में लापरवाही पर नोडल ऑफिसर एसबीआई आरपी निगम को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीएम पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया की योजनान्तर्गत बैंको को भेजे गए प्रकरणों में शीघ्र स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराए। उन्होने योजना में कम प्रगति वाले बैंको के अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लक्ष्यानुसार सभी प्रकरण ऑनलाईन दर्ज कराए तथा संबंधित बैंको से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों के स्वीकृति एवं वितरण में गति लाए। साथ ही नगर पालिका अधिकारियो को निर्देशित किया कि नगरीय प्रशासन अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यो को गुणवक्ता से समय.सीमा में पूर्ण कराए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियामए अपर कलेक्टर जीपी माली सहित सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहें।