अब बंदियों से होगी ई मुलाकात, इस बेवसाइट के माध्यम से कर सकते है मुलाकात

अब बंदियों से होगी ई मुलाकात, इस बेवसाइट के माध्यम से कर सकते है मुलाकात

बैतूल। बंदियों Bandi से मुलाकात के लिए अब परिजनों को ई-मुलाकात E-visit करनी होगी। इसके लिए बंदियों के परिजनांे के लिए ई मुलाकात बेवसाइट website व फोन नंबर Phone number के माध्यम के मुलाकात करनी होगी। अधीक्षक जिला जेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड.19 covid-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जेलों पर बंदियों को उनके परिजनों, निकट संबंधियों एवं मित्रों से दी जाने वाली मुलाकात सुविधा 31 अगस्त तक प्रतिबंधित की गई थी। उक्त बीमारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इसे 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजन इनकमिंग Incoming, दूरभाष नंबर एवं ई.मुलाकात वेबसाइट E. Visit website के माध्यम से मुलाकात कर सकते हैं।

पुरूष बंदी मुलाकात के लिए
पुरूष बंदी मुलाकात के लिए हेतु दूरभाष नंबर 07141.230173, 230175 एवं 233248 है एवं महिला बंदी मुलाकात हेतु दूरभाष नंबर 07141.232175 है। बंदियों से मुलाकात हेतु जेल के ई.प्रिजन पोर्टल पर लॉग.इन कर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित परिजन की ई.मुलाकात बंदी से माह में एक बार आवंटित कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक 10 मिनट के लिए कराई जाएगी।

 

आवेदन प्रक्रिया-
Search Eprisons.nic.in on Google. (Google पर eprisons.nic.in सर्च करें)
1. Click on New Visit Registration – Welcome to National Prison Porta.
(New Visit Registration- Welcome to National Prison Portal पर क्लिक करें)
2. Click on e-mulakat. (ई-मुलाकात पर क्लिक करें)
3. Enter visitor and prisoner details. (मुलाकाती और बंदी की जानकारी भरें)
4. Tick Video Confrencing and submit. (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर क्लिक करें)
5. Receive OTP on mobile/email. (मोबाइल/ईमेल पर ओटीपी प्राप्त करें)
6. Enter OTP on next Screen. (अगली स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करें)
7. Receve registration details onscreen and confirmation of visit date, time.
(रजिस्ट्रेशन की जानकारी और मुलाकात संंबंधी जानकारी स्क्रीन पर प्राप्त करें)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!