भोपाल। कोविड-19 की अवधि में भोपाल रेल मंडल Bhopal Railway Division ने अगस्त 2020 में मालभाड़ा से विगत वर्ष रुपये 51.30 करोड़ की तुलना में रुपये 82.08 करोड़ आय अर्जित कर 60 प्रतिशत अधिक कमाया है। रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने रेल मंत्रालय (Railway board) ने माल लदान से जुड़े व्यापारियों को आकर्षित करने विभन्न प्रोत्साहन योजनाएं लागू की हैं। मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर Divisional Railway Manager Uday Borwankar के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश Senior Divisional Commerce Manager Vijay Prakash के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग Commerce department के अधिकारी व कर्मचारी कोरोनाकाल की कठिन परिस्थिति को अवसर में बदलकर आपसी समन्वय से कार्य करते हुए माल परिवहन से जुड़े बड़े और छोटे व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देते हुए रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने हेतु प्रेरित करने का काम कर रहे है।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए भोपाल मंडल ने माह अगस्त-2020 में मालभाड़ा मद में रुपये 82.08 करोड़ की आय अर्जित की है। जो कि विगत वर्ष के इसी माह की अर्जित आय रुपये 51.30 करोड़ से 60 प्रतिशत अधिक है। इतना ही नहीं, माह अगस्त-2020 में रुपये 82.08 करोड़ अर्जित मालभाड़ा आय वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21(अब तक) के किसी भी माह में अर्जित की गई मालभाड़ा आय से अधिक है।