वृद्धाआश्रम में दैनिक उपयोगी सामग्रियां भेंट की

Post by: Aakash Katare

इटारसी। आज वृद्धाआश्रम न्यास कॉलोनी में विश्व वृद्ध दिवस (world aged day) की पूर्व संध्या पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी (St Joseph’s Convent School Itarsi) द्वारा आश्रम में उपस्थित वृद्धों को गिफ्ट स्वरूप कुछ आवश्यक दैनिक उपयोगी सामग्रियां प्रदान की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, हेड सिस्टर मेटिल्डा, डीना सिंग, सुषमा पाण्डेय, वर्षा सीरिया, अनिता जोशी, लिली रॉय, जल कार्य विभाग सभापति श्रीमती गीता पटेल, अवध पाण्डेय, राहुल चौरे, मुकेश वैष्णव, बृजेश बान्से, तेज सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

वही इस अवसर पर वृद्धा आश्रम संचालक नवनीत कोहली (Director Navneet Kohli) ने स्कूल के बच्चों का सिस्टर एवं टीचरो का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!