उफ ये गर्मी! आसमान से बरस रही आग, हवाएं झुलसा रहीं शरीर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अभी मार्च (March) खत्म भी नहीं हुआ है, और आसमान से आग बरस रही है, गर्म हवाएं शरीर झुलसाने लगी है। चिलचिलाती गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है।

जैसे-जैसे मार्च का महीना समापन की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे गर्मी भी लगातार बढ़ती जा रही है। आसमान से बरस रही आग के कारण लोग बेबस हैं। आज पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक गया तथा आगे और ऊपर जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने लू चलने की संभावना के साथ ही अगले दो दिन और ऐसा ही मौसम बने रहने के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम संभाग ( Narmadapuram Division) के साथ ही रतलाम, शाजापुर, खरगौन, धार, खंडवा, दमोह, छतरपुर और राजगढ़ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। पिछले चौबीस घंटे में सर्वाधिम अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री नर्मदापुरम का रिकार्ड किया गया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!