इटारसी। ग्राम रतवाड़ा से अज्ञात ने ट्रांसफार्मर (Transformer)से 690 लीटर आयल चोरी कर लिया है। डोलरिया (Dolaria)पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भारत (Bharat) पिता श्रीराम चंद्र सोनवने (Shriram Chandra Sonavane)43 वर्ष, निवासी विद्युत वितरण केन्द्र ग्राम बघवाड़ा ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात आरोपी ने रतवाड़ा में लगे एक ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी कर लिया है जिसकी कीमत 36,107 रुपए बतायी जा रही है। घटना 7 और 9 मार्च के मध्य की बतायी जा रही है।