इटारसी। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ओझा परिवारों ने अपने बीच में परिवार के सदस्य की तरह काम करने वाली सुमन सिंह और उनकी साथी सोनिका कनौजिया, शीतल मालवीय और विनम लौवंशी का सम्मान किया।
ओझा परिवारों ने सामूहिक रूप से फूल माला, नारियल और शॉल देकर सम्मान किया। ये सम्मान कार्यक्रम अपने आप मे अनूठा और बाकी लोगों को प्रेरित करने वाला है। बता दें कि सुमन सिंह अपनी एनजीओ नव अभ्युदय के बैनर तले जन सहयोगी और अपने स्वयं के खर्च पर विगत सालों से इनके हित में कार्य कर रही हंै, उनको एक स्वस्थ और स्वच्छ भरी जिंंदगी जीने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। बच्चे शिक्षा से जुड़े रहें इसके लिए हर संभव प्रयास वो करती रहती हैं।