इटारसी। आज थाना परिसर पथरोटा इटारसी में शाम को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान सहित शांति समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में पुलिस की ओर से सदस्यों को ईद और अन्य त्योहारों पर पुलिस व्यवस्था लगाए जाने संबंधी जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि ईद की नमाज कल सुबह 8:00 एवं 8:30 बजे पांडरी स्थित मस्जिद में होगी।
इस अवसर पर शांति समिति के छुट्टा पटेल तीखड़, पांढरी मस्जिद समिति के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, रंजेश धुर्वे, कुलदीप चौहान, संदीप शुक्ला, अजय वर्धन, बसंत रावत, गणेश प्रसाद महतो, अंकित रावत, विमल किशोर यादव, रामकुमार वर्मा, संजय साहू, अरुणेश पटेल, राजा बाबू भलावी, राहुल कलोसिया, गोलू राजपूत, बृज किशोर पटेल, सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।