विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में युवा मांझी ने पक्षियों को रखा दाना पानी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन (Yuva Manjhi Samaj Sangathan) ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ समाज सेवी एवं शिक्षक महेश रायकवार (Mahesh Raikwar) की उपस्थिति में पक्षियों को मिट्टी के बर्तन में वृक्षों पर दाना पानी रखा।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष रायकवार (Santosh Raikwar) ने बताया कि पर्यावरण को बचाने का अर्थ पक्षियों को बचाना भी है। पक्षी प्रकृति के दूत हैं। वे हमें और हमारे पर्यावरण दोनों को संवारते और संदेश देते हैं। गर्मियों में दाना-पानी के अभाव से इन बेजुबान पक्षियों की मौत हो जाती है। इसीलिए आज संगठन के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पुराना बस स्टैंड के दुकानों के सामने हरे वृक्षों पर मिट्टी के बर्तन में पक्षियों के लिए दाना पानी रखा गया।

इसी प्रकार शिक्षक महेश रायकवार ने भी बताया कि पक्षियों के लिए गर्र्मियों में दाना पानी की व्यवस्था करना हम सभी के लिए सबसे बड़ा धर्म और पुण्य का कार्य है। इस पक्षी दाना पानी अभियान कार्यक्रम में संगठन पदाधिकारी मोहन रायकवार, रोहित रायकवार, रजत रायकवार, अजय रायकवार, मोहित रायकवार उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!