इटारसी। विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को मनाने आदिवासी सेवा समिति तिलकसिंदूर ने विचार कर रूपरेखा तैयार की है। इस दिन कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए समिति के सदस्य चार सेक्टर में जाकर गांव-गांव में विश्व आदिवासी दिवस का महत्व समझाएंगे और बतायेंगे कि यह दिन हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है।
आदिवासी सेवा समिति तिलकसिंदूर की एक बैठक आज रविवार को तिलकसिंदूर में आयोजित की गई। बैठक में समिति संरक्षक सुरेन्द्र कुमार धुर्वे ने कहा कि समिति के सदस्य वाहन रैली के माध्यम से गांव-गांव जाएंगे। कार्यविभाजन की दृष्टि से इसे चार सेक्टर में बांटा गया है। पहला सेक्टर केसला से लगे हुए 20-25 ग्राम रहेंगे। सेक्टर दो में जुझारपुर से तीखड़, हिरणखेड़ा, नंदरवाड़ा होते हुए टांगना में समापन, सेक्टर तीन में भीलटबाबा एरिया और सेक्टर चार में शिवपुर की ओर वाहन रैली और डीजे के माध्यम से इस दिवस को मनाया जाएगा।
रविवार को बैठक में ही महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष का चुनाव कर आशा उईके निवासी तीखड़ को चुना गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बलदेव तेकाम, संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, सलाहकार समिति जगदीश प्रसाद काकोडिय़ा, विजय सल्लाम, मन्ना, राकेश तुमराम, अवधराम कुमरे, सचिव जितेंद्र इवने, महासचिव श्यामलाल वारीबा, राजू उइके, शिवराम आहके, गजराज सरयाम, मीडिया प्रभारी बिनोद वारीवा, जितेंद्र भल्लावी, दीपेश उईके, जितेंद्र बावरिया, सुखराम परते आदि उपस्थित थे।