इटारसी। पथरोटा पुलिस (Pathortha Police) ने नहर किनारे, छत्रपाल ढाबा के पीछे पथरोटा से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ बीती रात को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजू पिता किशनचंद 47 वर्ष, निवासी जयप्रकाश वार्ड पुरानी इटारसी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 19 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की गई है।