टास्क फोर्स की एक दिवसीय जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
होशंगाबाद। टास्क फोर्स की एक दिवसीय जिला स्तरीय समीक्षा बैठक विगत दिवस टास्क फोर्स के अध्यक्ष प्रो.अमिताभ कुंडू की अध्यक्षता में सर्किट हॉउस होशंगाबाद में हुई।
बैठक में प्रो. कुंडू ने राज्य एवं जिला स्तर पर सांख्यिकी, डाटा के संग्रहण व प्रबंधन प्रणाली को अधिक पेशेवर एवं वैज्ञानिक बनाने और राज्य नीति निर्धारण में सांख्यिकी व डाटा के प्रभावी उपयोग पर प्रकाश डाला। बैठक में टास्क फोर्स समिति के समन्वयक डॉ.व्हीएस धपानी, संयुक्त संचालक आर्थिक एवं साख्यिकी समिति के सदस्य जेपी परिहार, डॉ.एस महाले एवं जिला योजना अधिकारी यूएस पठारिया उपस्थित थे।
बैठक में जिला योजना अधिकारी पठारिया ने जिले में होने वाली विभागीय सांख्यिकी तंत्र और जिला स्तर पर संचालित हो रहे अन्य कार्यो की पीपीटी द्वारा प्रजंटेशन दिया तथा सांख्यिकी आंकड़ों की महत्ता और सांख्यिकी संबंधी कार्य में आ रही परेशानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सांख्यिकी संकलन एवं संग्रहण की महत्ता बताते हुए गुणवत्ता एवं शुद्धता को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस संबंध में सुझाव दिए गये।