विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के प्रयासों से एक और मिली सौगात

Post by: Aakash Katare

– एक करोड़ 81 लाख से बनेगा रेस्ट हाउस

इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma) के प्रयासों से इटारसी को एक और सौगात मिली है। अब पीडब्ल्यूडी के पुराने रेस्ट हाउस के स्थान पर नया रेस्ट हाउस बनेगा।

लोक निर्माण विभाग की स्थाई समिति की बैठक 25 नवंबर को संपन्न थी। इस बैठक में इटारसी विश्राम गृह निर्माण की स्वीकृति दी गई। होशंगाबाद विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने इटारसी में विश्राम गृह निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई है। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा एक करोड़ 81 लाख रुपए विश्राम गृह निर्माण के लिए स्वीकृत हुई है। जल्द ही विश्राम गृह का निर्माण शुरू होगा।

अंग्रेजों के जमाने का है विश्रामगृह

पीडब्ल्यूडी के पास वर्तमान में 75000 स्क्वायर फीट जगह है। इस जगह पर विश्राम गृह का निर्माण होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में जो विश्रामगृह है वह अंग्रेजों के जमाने का है। पीडब्ल्यूडी का विश्राम गृह भवन लगभग 125 साल पुराना है। अब इसके स्थान पर नया आधुनिकतम भवन बनेगा। विश्रामगृह भवन कैसा होगा इसकी डार्क डिजाइन बनकर तैयार है और कार्य टेंडर प्रक्रिया में है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!