काव्य लेखन कला कौशल विकास पर ऑनलाइन कार्यशाला

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद (Akhil Bharatiya Sahitya Parishad) एवं विद्या भारती के संयुक्त तत्वावधान में व्यक्तित्व विकास कला कौशल कार्यक्रम के तहत एक पखवाड़े तक विद्यार्थियों को सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल (Saraswati Vidya Mandir Higher Secondary School) मालवीयगंज में काव्य लेखन ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।
प्राचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक मुकेश शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण भूतपूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं देश के प्रख्यात हास्य व्यंग्य लेखक, अखिल भारतीय साहित्य परिषद नर्मदापुरम संभाग के अध्यक्ष बृजकिशोर पटेल मुख्य प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में चला। समापन पर साहित्यकार एवं अभा साहित्य परिषद जिलाध्यक्ष नित्य गोपाल कटारे मुख्य अतिथि थे। प्रशिक्षु छात्राओं ने कविता पाठ ऑन लाइन किया। निकिता राजपूत ने मां भारती की वंदना हे शारदे मां हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे प्रस्तुत की। प्रज्ञा ठाकुर ने जल संरक्षण पर कविता जीवन का आधार है, भूमि जायसवाल ने वृक्षारोपण के महत्व पर रचना, भूमि पाली ने नाना जी के लाड़ प्यार पर अपनी कविता सुनाई। निकिता ने शिक्षक के सम्मान पर काव्य पाठ किया तो संध्या मेहरा ने शिक्षा पर कविता सुनाई। अंत में यश्मिता ने मां विषय पर कविता पड़ी। प्राचार्य मुकेश शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन आचार्य राजकुमार पटेरिया ने किया। इस अवसर पर पुरानी इटारसी सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य नर्मदा मालवीय, अभा साहित्य परिषद से बृजमोहन सोलंकी राजकुमार दुबे विशेष रूप से मौजूद थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!