पुरानी इटारसी में भाजपा कार्यालय के समक्ष खुली शराब दुकान को हटाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भाजपा कार्यालय के सामने पुरानी इटारसी में खुली शासकीय शराब दुकान को आज आबकारी विभाग ने बंद कराया।

बता दें कि समीक्षा बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी को दुकान को बीजेपी कार्यालय से तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये थे।

आज पुन: विधायक ने आबकारी अधिकारी को एक घंटे के अंदर शराब दुकानों को हटाये जाने के निर्देश दिये थे जिसके बाद स्थानीय आबकारी अधिकारी ने शराब दुकान को हटाकर अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है। शराब दुकान हटने से क्षेत्र के रहवासियों ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। आबकारी विभाग ने बुधवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए शराब लाइसेंसी से दुकान का सारा माल खाली कराने के बाद इसे बंद करा दिया है।

दरअसल विधायक डा. शर्मा के पुरानी इटारसी कार्यालय से चंद कदम दूर मुख्य मार्ग पर ही यह दुकान खुल गई थी, राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर पुरानी इटारसी मुख्य बाजार में खुली दुकान को लेकर नागरिकों ने भी नाराजी जताते हुए इसका स्थानांतरण कराने की मांग की थी। समीक्षा बैठक में डा. शर्मा ने दुकान पर नाराजी जताते हुए आबकारी अधिकारियों को गाइडलाइन के तहत इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा था, जिसके बाद बुधवार को यह दुकान बंद करा दी गई है। ठेकेदार को विभाग की गाइडलाइन के तहत दूसरी जगह दुकान शिफ्ट करने को कहा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!