इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 (Kendriya Vidyalaya No-2) सीपीई इटारसी (CPE Itarsi) में 01 जून से अब तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम चित्रकला, संगीत, कहानी लेखन, खेलकूद, परामर्श आदि गतिविधियां हुई।
इन गतिविधियों छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों माध्यमों से सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आरके रुद्र (RK Rudra) ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से वर्ष भर जी-20 (G-20), राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर गंभीरता से कार्य करने का आग्रह किया।