केन्द्रीय मंत्री तेली एवं युमो के राष्ट्रीय महामंत्री चहल कल इटारसी आएंगे

केन्द्रीय मंत्री तेली एवं युमो के राष्ट्रीय महामंत्री चहल कल इटारसी आएंगे

इटारसी। केन्द्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली (Rameshwar Teli) एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल (Rohit Chahal) कल 10 जून को नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे इटारसी (Itarsi) भी आएंगे।

जिला मीडिया सह प्रभारी राजा तिवारी (Raja Tiwari) के अनुसार श्री तेली एवं श्री चहल सुबह 10 बजे बैतूल (Betul) से केसला ( Kesala) आएंगे। यहां केसला ब्लॉक की ग्राम पंचायत भरगदा में देवस्थल भीलटदेव के महंत दर्वेश्वर महाराज के सानिध्य में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक एवं प्रतिष्ठित नागरिकों से संवाद एवं जलपान के बाद 11 बजे इटारसी के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:30 बजे पुरानी इटारसी एवं इटारसी नगर में सामाजिक प्रतिष्ठित नागरिकों से उनके निवास पर जाकर संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत संपर्क करेंगे।

दोपहर डेढ़ बजे पूर्व पार्षद भरत वर्मा के निवास स्थान दशमेश कालोनी के पास उनका भोजन रहेगा। दोपहर ढाई बजे वे यहां से नर्मदापुरम के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान केसला के कार्यक्रमों में अजय बाजपेयी संयोजक, शिवनाथ यादव प्रभारी और अशोक साहू सह प्रभारी रहेंगे। इटारसी के कार्यक्रमों में पार्षद कल्पेश अग्रवाल प्रभारी, नगर भाजपा अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह सह प्रभारी, जिला महामंत्री मुकेश मैना प्रभारी और राहुल चौरे सहप्रभारी रहेंगे।

नर्मदापुरम में दोपहर 3:30 बजे केन्द्रीय मंत्री और महामंत्री जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता लेंगे, जिसके प्रभारी लोकेश तिवारी और सह प्रभारी अमित महाला रहेंगे। शाम 4 बजे जिला कार्यालय में ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की कार्यशाला होगी जिमसें सुनील राठौर प्रभारी, गजेन्द्र सिंह चौहान, राहुल ठाकुर सहप्रभारी, प्रांशु राने संयोजक राहुल पटवा, आशुतोष शर्मा और गजेन्द्र सिंह राजपूत सह संयोजक रहेंगे। शाम 5:30 बजे लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसके प्रभारी प्रसन्न हर्णे और सह प्रभारी राजेश तिवारी रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: