करेली में ओवरनाइट एक्सप्रेस, सोहागपुर में नई दिल्ली ट्रेन के स्टॉपेज स्वीकृत

Post by: Rohit Nage

  • रंग लाए नर्मदापुरम सांसद उदय प्रताप सिंह के प्रयास
  • बनापुरा में शीघ्र होगा कामायनी एक्सप्रेस का स्टॉपेज

इटारसी। संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम-नरसिंहपुर के सांसद उदय प्रताप सिंह के प्रयास रंग लाए हैं और क्षेत्र की जनता की लंबे अरसे से की जा रही मांग को रेलवे ने स्वीकृति की मुहर लगाते हुए नरसिंहपुर जिले के व्यवसायिक मुख्यालय करेली में ओवरनाइट एक्सप्रेस के स्टॉपेज को हरी झंडी दी है।

इसी क्रम में नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर रेलवे स्टेशन को देश की राजधानी दिल्ली से सीधे जोडऩे नई दिल्ली एक्सप्रेस के स्टॉपेज को हरी झंडी दी गई है। सांसद उदय प्रताप सिंह ने इस हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि शीघ्र ही संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बनापुरा सिवनी में कामायनी एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी होगा। सांसद श्री राव ने इस हेतु क्षेत्रीय जनता को शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!