ग्राम जमानी में जन्मदिवस पर याद किये गये परसाई

Rohit Nage

इटारसी। आज ग्राम जमानी (Village Jamani) में देश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई (satirist Harishankar Parsai) को उनकी जयंती पर याद किया। इस दौरान उनके स्मारक प्रहरी पर ग्रामवासियों ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही परसाई के जन्मशताब्दी वर्ष में सारे वर्ष भर परसाई की याद में प्रतिमाह कार्यक्रम होते रहेंगे ऐसा निर्णय किया।

परसाई के जन्मदिवस पर स्थानीय हायर सैकंड्री स्कूल (Higher Secondary School)के बच्चों ने उनकी रचना भोला राम का जीव का नाट्य मंचन किया और अनेक बच्चों ने परसाई के जीवन चरित्र से अवगत कराया। सभी बच्चों को ग्राम के नागरिक हेमंत दुबे (Hemant Dubey) की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप लेखन सामग्री प्रदान की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!