इटारसी। अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में राजकीय अवकाश व मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग को लेकर परशुराम सेना (Parashuram Sena) ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला परशुराम सेना ने तहसीलदार को दिये ज्ञापन में कहा है कि 22 जनवरी को शराब बिक्री पर रोक लगाकर शुष्क दिवस घोषित किए जाने पर परशुराम सेना जिला संगठन मध्यप्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता है, साथ ही मांग की है कि इस दिन मांस-मछली की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया जाये।
परशुराम सेना ने इस दिन के लिए राजकीय अवकाश की मांग भी की है। परशुराम सेना जिलाध्यक्ष पं प्रकाश दुबे (Pandit Prakash Dubey) ने कहा कि कई वर्षों बाद यह अवसर आया कि हमारी पीढ़ी अयोध्या में भगवान राम के बाल-लला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा देखने वाली है जिससे पूरे भारत में उत्सव का माहौल बन गया है। अवकाश मिलने पर सब मिलकर इस उत्सव को आसानी से सम्पन्न कर सकेंगे।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश दुबे, रेल प्रकोष्ठ युवा शाखा अध्यक्ष तरुण शुक्ला, परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक श्रोती, जिला सचिव सर्वेश शर्मा, महासचिव गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, अंकित तिवारी, महेंद्र जोशी, कमलेश द्विवेदी, सचिन तिवारी, कमल लाटा, संयुक्त सचिव विवेक दुबे, परशुराम सेना नगराध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष विकास पगारे, नितिन बाजपेयी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।