पवारखेड़ा जिले की पहली ग्राम पंचायत बनीं जहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन

Poonam Soni

Updated on:

होशंगाबाद। पवारखेड़ा ग्राम पंचायत जिले की पहली ऐसी ग्राम पंचायत बनी है, जहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, कोरोना वॉलिंटियर्स , जिला प्रशासनिक टीम आदि के समन्वित प्रयासों से एवं ग्रामीणों की जागरूकता से यह संभव हो पाया है। कलेक्टर  धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने इस उपलब्धि के लिए ग्रामीणों एवं स्वास्थ्य विभाग सहित टीकाकरण कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वंदना शर्मा (Janpad Panchayat Vandana Sharma) ने बताया कि ग्राम पंचायत का कुल टीकाकरण का लक्ष्य 320 का था, जिसमें से 233 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 02 मृत , 34 लोग गांव से बाहर है , 33 अन्य पंचायत के हैं, 02 गर्भवती, 02 धात्री मताएं व 12 गंभीर बीमार वाले मरीजों को टीका नहीं लगाया गया है। टीकाकरण किए गए 233 नागरिकों के अलावा ग्राम पंचायत में बाहर से आए 45 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन कराया गया है। इस प्रकार कुल 278 पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य किया गया । ग्राम में कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति शेष नहीं है।

जिले में वैक्सीनेशन अभियान सफलता पूर्वक जारी
जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान (covid vaccination campaign) तेजी से जारी हैं। कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न नवाचारों के माध्यम से लोगों को घर -घर जाकर टीकाकरण के फायदे के बारे में बताया गया, जिसके फलस्वरुप नागरिकों ने टीकाकरण के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दरकिनार कर उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाया। जिला प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक ब्लॉक में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं प्रत्येक केंद्र पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा स्वयं टीकाकरण कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।

3,56,049 नागरिकों का हुआ टीकाकरण
जिले में अब तक कुल 3,56,049 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है, जिनमें प्रथम डोज 2, 89,796 तथा सेकंड डोज 66253 नागरिकों को लगा हैं। प्रथम डोज में 7340 हेल्थ केयर वर्कर , 7747 फ्रंटलाइन वर्कर , 18 से अधिक 45 वर्ष तक नागरिकों में 139898, 45 से 59 वर्ष आयु के 79706 नागरिकों को , 60 प्लस वाले में 55105 नागरिकों को प्रथम डोज लगे हैं। इसी प्रकार कोविड 19 टीका का सेकंड डोज 6216 हेल्थ केयर वर्कर को , 5074 फ्रंटलाइन वर्कर को , 18 से 44 वर्ष की आयु में 6799 , 45 से 59 वर्ष की आयु में 28108, 60 प्लस वाले 20056 नागरिकों को इस प्रकार कुल 66253 नागरिकों को अब तक सेकंड डोज लगाए गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!