इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में 25 जनवरी, 2023 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं का लोकतंत्र में मतदान की उपयोगिता को बताया गया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्तम बीएलओ एसके मालवीय, सतीश खरे, उमेश चौबे, रितेश दुबे, ममता मधु, प्रीति पटेल की उपस्थिति में मतदान की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा, मतदाता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रविन्द्र कुमार चौरसिया सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।