इटारसी। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय इटारसी में स्टाफ एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीकता के साथ मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ प्राचार्य डा राकेश मेहता ने दिलाई।
विद्यार्थियों के लिए मतदाता साक्षरता क्लब के द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम ईशा मालवीय, द्वितीय वैशाली पटेल, तृतीय राहुल गौर एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम नमन यादव, द्वितीय सोनिया केवट, तृतीय किरण सरयाम रहे। संचालन मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. राजेश हरियाल ने किया।