सलकनपुर/होशंगाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सलकनपुर देवी धाम में समर्पण सेवा समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में ओज, हास्य, गीत की गंगा बही।
आमंत्रित कवियों में ओज रस के प्रखर हस्ताक्षर डॉ हरिओम पवार, भुवन मोहिनी, गोविन्द राठी, मदन मोहन समर, सुदीप भोला, संदीप मदन गुरु, आशीष सोनी ने सुंदर काव्यपाठ कर देर रात तक श्रोताओं बांधे रखा। नर्मदांचल के साहित्यकारों में खुशी की लहर है। कार्यक्रम की सफलता से आलोक शुक्ल, प्रमोद रघुवंशी, सुनील भिलाला, हिमांशु शर्मा, पुरुषोत्तम गौर, सौरभ सूर्य जैसे अनेक साहित्यकारों ने खुशी जतायी है।