इटारसी। पुलिस (Police) ने 18 बंगला में एक बदमाश को छुरा सहित गिरफ्तार किया है। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसे 18 बंगला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मालवीयगंज (Malviyaganj) निवासी 42 वर्षीय अजय (Ajay) पिता गिरधारी लाल चौधरी (Girdhari Lal Chaudhary) को 18 बंगला (18 Bungalow) क्षेत्र से पकड़ा हं। संदिग्ध हालत में मिले आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक छुरा बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि वह छुरा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।