इटारसी। विस चुनाव की आचार संहिता को लेकर गुरूवार को जिले भर में पुलिस द्वारा गश्त की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कामों में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए काम्बिंग गश्त के निर्देश दिए गए थे।
गश्त के दौरान सिटी पुलिस ने भी संदिग्ध बदमाशों के खिलाफ मुहिम चलाकर आदतन अपराधियों पर कार्रवाई की। टीआई गौरव सिंह बुंदेला के निर्देश पर बीट प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में बदमाशों की धरपकड़ की।