इटारसी। शासकीय महाविद्यालय में आज रेड रिबन क्लब (red ribbon club) द्वारा विश्व एड्स दिवस (world AIDS Day) का आयोजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई रैली में छात्राओं ने ‘सावधानी ही सुरक्षाÓ जैसे नारे लगाते हुए समाज के लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने की महती आवश्यकता है एवं इसके रोकथाम हेतु लोगों में जागरूकता फैलाना हम युवाओं का दायित्व है। प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय आर्य ने इस वर्ष की थीम ‘असमानताओं को समाप्त करें। एड्स खत्म करेंÓ बताते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस मनाने की वजह, एचआईव्ही या एड्स के प्रति लोगों को जागरुक फैलाना और इससे ग्रसित लोगों की मदद करना है एवं बताया कि एड्स शरीर में एचआईवी के सक्रिय होने पर होता है और यह वायरस शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर करने लगता है। (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस), (Human immunodeficiency virus) एक ऐसा वायरस है जो शरीर में हमला कर इम्यून सिस्टीम (immune system) को बिगाड़ देता है। रेड रिबन क्लब प्रभारी मंजरी अवस्थी ने एड्स के लक्षण, तथ्य एवं विश्व में एड्स की स्थिति के विषय में जानकारी दी। डॉ. शिखा गुप्ता ने कहा कि शुरुआती दौर में विश्व एड्स दिवस को सिर्फ बच्चों और युवाओं से ही जोड़कर देखा जाता था जबकि एचआईवी संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम हनी चौरे, द्वितीय रूपा सिंह एवं तृतीय रक्षा साहू एवं मुस्कान मेहरा ने प्राप्त किया। स्लोगन में प्रथम दुर्गा मेहरा, द्वितीय रिया राठौर एवं तृतीय स्थान हर्षिता पठारिया एवं मुस्कान चौरे ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ कुमकुम जैन, डॉ. श्रीराम निवारिया, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, डॉ शिखा गुप्ता, श्री राजेश कुशवाहा एवं प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित रहे।