प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन संचालन समिति की बैठक हुई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। यहां से 5 किलोमीटर दूर न्यूयार्ड से लगी हुई साईं नगर कॉलोनी में निर्मित प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन एवं भगवान शंकर मंदिर के संचालन के संबंध में एक बैठक प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन के मुख्य हाल में हुई।इस अवसर पर समिति के न्यासधारी प्रमोद पगारे के अलावा संचालन समिति के सौरभ जोशी, अमर जोशी, ठाकुर दादा, धनराज कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। न्यासधारी प्रमोद पगारे ने प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन एवं भगवान शंकर और खेड़ापति माता मंदिर के संबंध में जानकारी दी। मंदिर की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा देवउठनी ग्यारस के बाद की जाएगी। इस अवसर पर विजय भंगारे ने हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने की जवाबदारी ली। इस मंदिर में भैरव बाबा की प्रतिमा और स्थापित होना है। वहीं दूसरी ओर प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन का अधूरा कार्य पूर्ण होते ही यह भवन आम नागरिकों के लिए सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ कर दिया जाएगा। मंदिर एवं भवन के संचालन के लिए सात- सात सदस्यों की एक समिति अगले सप्ताह तक बना दी जाएगी, जो क्षेत्र के नागरिक ही बनाएंगे। पूरे न्यू यार्ड क्षेत्र में प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन समिति एकमात्र ऐसा संगठन है जिसने भवन एवं मंदिर के संचालन में नागरिक सहभागिता प्रारंभ की है। क्षेत्र के नागरिक ही भवन एवं मंदिर का संचालन करेंगे। कार्यक्रम में आभार समिति के सदस्य सुनील दुबे शिक्षक ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!