- – गुरु गोविन्द सिंघ के चार वीर साहिबजादों की शहादत पर हो रहे हैं कार्यक्रम
इटारसी। गुरु गोविन्द सिंघ के चार वीर साहिबजादों एवं माता गुजरी द्वारा धर्म, राष्ट्र रक्षा हेतु शहादत पर केन्द्रित ढाडी गायन की प्रस्तुति 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में होगी।
कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, मप्र संस्कृति परिषद एवं पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा श्री गुरुसिंघ सभा इटारसी के सहयोग से वीर बाल दिवस के अवसर पर होगा।
श्री गुरुसिंघ सभा इटारसी की प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि ढाडी गायन प्रस्तुति सुरिन्दर सिंघ पारस अमृतसर पंजाब के निर्देशन में होगी।
उन्होंने नगर के गणमान्य नागरिकों से निवेदन किया है कि वे इस अवसर पर उपस्थित हों और वीरगाथा को अवश्य सुनें।