पृथ्वीराज चौहान जयंती : प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान करेगा राजपूत समाज

Post by: Manju Thakur

prithviraj chauhan

इटारसी। राजपूत समाज, अपने समाज के शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज कराने वाले बच्चों का सम्मान करेगा। यह कार्यक्रम पृथ्वीराज चौहान (prithviraj chauhan) की जयंती के उपलक्ष्य में 1 जून को मुस्कान संस्था न्यास कॉलोनी में शाम 4 बजे से होगा।
समाज की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में वे बच्चे सम्मानित होंगे जिन्होंने हाई स्कूल और हायर सैकंड्री स्कूल की परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किये हों। इसके अलावा वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने कुछ अलग हटकर बेहतर उपलब्धि किसी भी क्षेत्र में हासिल कर समाज को गौरवान्वित किया हो।
बच्चों को अपनी फोटो, अंकसूची की फोटोकॉपी, आधारकार्ड और मोबाइल नंबर के साथ मोबाइल नंबर 9131009957, 9302304448, 6265078624, 9893817964, 8319297739, 9424482884 पर अपनी प्रविष्ठि भेजना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!