निजी स्वास्थ्य संस्थाएं घोषित पैकेज अनुसार करें कोरोना का इलाज : मुख्य सचिव

Post by: Rohit Nage

भोपाल। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Chief Secretary Iqbal Singh Bains ) ने कहा है कि प्रदेश में विभिन्न निजी स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा कोविड-19 ( Kovid-19,) का इलाज किया जा रहा है। इन अस्पतालों द्वारा चिकित्सा पर होने वाले व्यय के स्वत: घोषित पैकेजेस राज्य शासन के पोर्टल http:/sarthak.nhmmp.gov.in/covid में प्रदर्शित हैं। निजी अस्पतालों से अपेक्षा है कि वह इन पैकेजेस के अनुरूप मरीजों की बिलिंग करें।
मुख्य सचिव श्री बैंस ने बताया है कि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच करने तथा आवश्यक समाधान करने के लिये एक समिति गठित की गयी है। समिति में प्रमुख सचिव संजय दुबे (Sanjay Dubey) प्रतीक हजेला ( Prateek Hazela)और सचिव संजय गोयल (Sanjay Goyal) को शामिल किया गया है। समिति इस संबंध में शिकायतें प्राप्त करने, उनकी जांच करने एवं यथोचित कार्यवाहियां करने की संपूर्ण व्यवस्था करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!