भगवान विश्वकर्मा जयंती पर कल निकाली जाएगी शोभायात्रा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। भगवान विश्वकर्मा जयंती (Lord Vishwakarma Jayanti) के अवसर पर कल 17 सितंबर को पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के आजाद चौराहा से भगवान विश्वकर्मा की एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई ऑडिटोरियम (Auditorium) पर संपन्न होगी। समाज के उमाशंकर मालवीय (Umashankar Malviya) ने बताया कि प्रात: 10 बजे भगवान विश्वकर्मा की पूजन आरती के बाद पुरानी इटारसी के आजाद चौराहे से शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल होंगे।

विशाल रथ से साथ भारतीय तिरंगा (Indian Tricolor) भी समाज के युवाओं के द्वारा लहराया जाएगा। वहीं धर्म ध्वज और भगवान विश्वकर्मा के ध्वज के साथ रैली नगर के मुख्य मार्गों से निकलेगी। इस दौरान शनि मंदिर (Shani Mandir), हनुमान धाम (Hanuman Dham) एवं जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा संयोजक उमाशंकर मालवीय ने इटारसी सहित शहरी एवं ग्रामीण अंचलों के समस्त स्वजातीय से विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!