इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के कल खुले 13 गेट में से 8 बंद हो चुके हैं। अब केवल पांच गेट छह फिट तक खुले हैं। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर नर्मदा (Narmada) का जलस्तर भी घट गया है। शाम 6 बजे नर्मदा का जलस्तर 960 फिट था। कल 1166 फिट से अधिक पहुंचा तवा बांध का जलस्तर घटकर आज शाम 6 बजे 1165.20 फिट दर्ज किया है।
पहाड़ों और बैतूल (Betul), पचमढ़ी (Pachmarhi) में आज दिनभर हल्की वर्षा हुई और तवा बांध में पानी की आवक कम होने से बांध के गेट भी घटा दिये गये हैं। शाम 6 बजे बांध के 5 गेट छह फिट तक खुले थे, जिनसे 51840 क्यूसेक (Cusack) पानी छोड़ा जा रहा है। दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच तवा बांध के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में बारिश नहीं हुई है। तवा बांध से छोड़े जाने वाले पानी में कमी के बाद नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर भी घटने लगा है। शाम 6 बजे जलस्तर 960 फिट दर्ज किया गया जो कल 963 फिट से भी ऊपर चल रहा था।