विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने बच्चों को दी पर्व के वैज्ञानिक महत्व की जानकारी
राजेश पाराशर ने विशेष चश्मों के माध्यम से बच्चों को दिखाई थ्रीडी मूवी
इटारसी। मध्यप्रदेश सरकार की मकर संक्रांति के अवसर पर पर्व को आधुनिक विज्ञान से जोड़ते हुए विज्ञान मेले के आयोजन की मंशा के अनुरूप आज नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा पहली से छटवी तक के स्टूडेंट की एक एग्जीबिशन और एसएलसी यानि स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेंस का आयोजन स्कूल कैंपस में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला से सेवानिवृत्ति, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार रोहित नागे उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट और विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किये जिनका अवलोकन करके अतिथियों ने सराहना की। विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने बच्चों से विज्ञान संबंधी सवाल किये और उनको विज्ञान के प्रयोगों के विषय में अनेक ज्ञानवर्धक जानकारी दी। इस अवसर पर श्री पाराशर से विशेष तौर पर बच्चों के लिए थ्रीडी मूवी विशेष चश्मों के माध्यम से दिखाई जो बच्चों को काफी पसंद आयी।
मकर संक्रांति और विज्ञान
राजेश पाराशर ने मकर संक्रांति को आधुनिक विज्ञान से जोड़ते हुए एक खेल बच्चों को खिलाया और अत्यंत आसान शब्दों में बच्चों को मकर संक्रांति क्यों मनायी जाती है, यह समझाया। उन्होंने बताया कि सूर्य जिस राशि के समक्ष होता है, उसके अनुसार संक्रांति होती है। हर माह संक्रांति होती है। मकर राशि के समक्ष सूर्य होने से मकर संक्रांति मनायी जाती है। कार्यक्रम में स्कूल संचालक दीपक दुगाया और स्कूल हेड सुश्री मंजू ठाकुर ने राजेश पाराशर का पुष्प भेंट कर स्वागत किया और मकर संक्रांति के मौके पर यह विशेष आयोजन करने के लिए उनको धन्यवाद दिया।
बच्चों ने पेश पोस्टर, चार्ट, मॉडल
इस स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेस में स्टूडेंट ने डूइंग वड्र्स, सोर्सेज ऑफ़ वाटर, ओल्ड एंड मॉडर्न कम्युनिकेशन, चंद्रयान, स्टेट्स एंड देयर कैपिटल, पाट्र्स ऑफ स्पीच, क्रिया के भेद, री यूज ऑफ वेस्ट वाटर, मैथड आफ प्यूरिफाइंग वाटर, डे एंड नाईट, शब्द बनाओ, नेबरहुड प्लेसेज, यूज ऑफ वाटर, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, जल चक्र, मात्राओं का पौधा, महीनों के नाम, वर्णमाला का घर, विराम चिन्ह, वचन, प्रीपोजिशन, अपोजिट वड्र्स, एक्शन वड्र्स, फ्रैक्शन, एडिशन व्हील, शेप्स, फाइंड पेरीमीटर एंड एरिया, थ्री डी ऑब्जेक्ट, थ्री टाइप्स ऑफ इलेक्ट्रिसिटी, विराम चिन्ह, वर्ब, टेंसेस के अलावा अन्य टॉपिक पर गणित, साइंस, हिंदी, इंग्लिश, ईवीएस विषयों के पोस्टर, चार्ट, मॉडल बनाए।