इटारसी। श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में प. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस को लेकर हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह (City President Joginder Singh) ने बताया कि नगर के सभी वार्डों व बूथ स्तर पर दीनदयाल पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा (BJP State Working Committee member Piyush Sharma) ने कार्यकर्ताओं को वार्डों में सेक्टर बनाकर बूथ स्तर पर आयोजन की रूपरेखा बतायी। जिला उपाध्यक्ष एवं जिले के आजीवन समर्पण निधि प्रभारी संदेश पुरोहित ने बताया कि मंडल में आजीवन समर्पण निधि का लक्ष्य तय किया है, हमें मिलकर पूरा करना है। एक एक बूथ स्तर पर बूथ प्रभारियों के द्वारा कार्यक्रम किए जाएंगे*
कार्यक्रम में विधानसभा सह प्रभारी हंस राय, सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल, शैलेन्द्र दीक्षित, आजीवन समर्पण निधि के मंडल प्रभारी जगदीश मालवीय,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, समर्पण निधि के सह प्रभारी अभिषेक तिवारी, भरत वर्मा, मोहित मैना, प्रदीप रैकवार, शैलेंद्र दुबे, अभिषेक सोनी, अभिनव शर्मा, राजा तिवारी, हरप्रीत छाबड़ा, पंकज चौरे, राकेश जाधव, यज्ञदत्त गौर, मुकेश मैना, गीता पटेल, विधि पचौरी, राहुल चौरे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।