बैडमिंटन में सातवें नंबर की खिलाड़ी पूर्वा सोनी बनी मध्य प्रदेश की नंबर वन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के टीटी नगर स्टेडियम (TT Nagar Stadium) में चल रही मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की बैडमिंटन टीम (Badminton Team) की चयन ट्रायल में पंडित रामलाल शर्मा स्कूल (Pandit Ramlal Sharma School) की खिलाड़ी पूर्वा सोनी (Poorva Soni)को रैंकिंग के आधार पर सातवें नंबर पर रखकर बुलाया। करिश्मा हुआ इस सातवें नंबर की खिलाड़ी ने रैंकिंग के आधार पर 6,5,4,3 और 2,1 नंबर की खिलाड़ी को भी पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया।

पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय के संचालक अरुण शर्मा (Arun Sharma) ने कहा की पूर्वा सोनी पहले भी नंबर वन थी, आज भी नंबर वन है। कोच चेतन सिंह (Chetan Singh) ने ट्राई के पहले इस बात की घोषणा कर दी थी कि नर्मदा पुरम की खिलाड़ी बेस्ट आफ फ्री में रहेगी। छात्रा के चयन होने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम अरविंद सिंह (Arvind Singh), जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन (SPS Bisen), संचालक पंडित रामलाल शर्मा अरुण शर्मा, कोच चेतन सिंह, अर्जुन सिंह, गजेंद्र सुराजिया, अश्वनी मालवीय, बख्तावर खान, अर्पित एवं बैडमिंटन डॉल्फिन एकेडमी के सभी सदस्यों ने बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!