भोपाल/ इटारसी। संत श्री गाडगे बाबा रजक समाज सेवा संघ (Sant Shri Gadge Baba Rajak Samaj Seva Sangh) द्वारा मानस भवन (Manas Bhawan), पॉलिटेक्निक चौराहा (Polytechnic Square) श्यामला हिल्स (Shyamala Hills) पर प्रतिवर्ष होने वाले विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन में इटारसी (Itarsi) के समाजसेवी राजकुमार मालवीय का पुष्पहार से स्वागत कर स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 16 जून को भोपाल में आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि श्री ज्वाला मां मंदिर (Shri Jwala Maa Mandir Lucknow) लखनऊ पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित अशोक महाराज (Ashok Maharaj), विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) मंत्री सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण मध्य प्रदेश सरकार, महेश दलिया अध्यक्ष रजक कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश सरकार, डॉ. जीवन एस रजक संयुक्त कलेक्टर भोपाल, समिति अध्यक्ष आरएल भास्के कार्यकारी अध्यक्ष एवं माधव मालवीय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।