इटारसी। देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती महोत्सव चौरिया कुर्मी महासभा मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है।
पांच दिवसीय आयोजन के आज तीसरे दिन शहर के मुस्कान बालिका गृह में पहुंचकर चौरिया कुर्मी महासभा के पदाधिकारी ने बालिका गृह की 45 बालिकाओं फल का वितरण किया। इस अवसर पर समाज के रिटायर्ड डीएफओ रामकिशोर चौरे में बालिकाओं को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बताया। सरदार पटेल ने लगभग 562 देशी रियासतों को भारत में मिलाकर भारत को एक सूत्र में बांधा और भारत को मौजूदा स्वरूप दिया।
एक कुशल प्रशासक होने के कारण कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें ‘लौह पुरुष’ के रूप में भी याद करता है। इस अवसर पर समाज के रिटायर्ड शिक्षक एसके पटेल, मोहन झलिया, चंद्रकांत चौरे, गजराज चौरे, एनके बड़कुर, रामनारायण पटेल, रवि शंकर चौरे, पप्पू पटेल, मुकेश चौधरी समेत मुस्कान बालिका गृह के संचालक मनीष ठाकुर और अधीक्षक रितु राजपूत मौजूद थी।