छात्र हित की योजनाओं और संचालन में घोर लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही
भोपाल। सीहोर जिले में छह अशासकीय शालाओं(Private schools) की मान्यता निलंबित(Recognition suspended) कर दी गई है। यह कार्रवाई जिला सीहोर में समग्र छात्रवृत्ति वितरण(Scholarship distribution) में अनियमितताए पाए जाने एवं छात्र हित की योजनाओं और शाला संचालन में घोर लापरवाही बरतने पर की है। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त ने विगत दिनों संयुक्त संचालक शिक्षा को इन विद्यालयों की जांच के निर्देश दिए थे। संयुक्त संचालक ने बताया कि सीहोर जिले(Sehore District) की अशासकीय सनशाइन कान्वेंट स्कूल गुराडिया रूपचंद आष्टा, अशासकीय तक्षशिला हाई स्कूल माली खेड़ी आष्टा, अशासकीय डायमंड पब्लिक स्कूल हराज खेड़ी आष्टा, अशासकीय नवोदित विद्या मंदिर आष्टा, अशासकीय रेड क्रॉस कन्वेंट अकेडमी रामपुर और अशासकीय ज्ञान दायिनी विद्या मंदिर भोरा विकासखंड आष्टा की एक समिति द्वारा कराई गई जांच मे अनियमितता प्रमाणित होने पर मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है ।