रोड शो करके किशोर कुमार को जन्मदिन पर याद किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। हरफनमौला कलाकार एवं मशहूर गायक स्वर्गीय किशोर दा (Kishore Da) कभी किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे। वे गायक, नायक, फिल्म डायरेक्टर (Film Director) भी रहे। उनकी सुमधुर आवाज में फिल्मी नगमे को आज भी संगीत प्रेमी पसंद करते हैं।
नगर में एक युवा कलाकार उनका जन्मदिन विगत 11 वर्षों से रोड शो (Road Show) करके मनाता रहा है। इस वर्ष भी आज 4 अगस्त को इटारसी (Itarsi) के गायक भरत गायकवाड़ ने रोड शो आयोजित कर जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर किशोर दा के चित्र के समक्ष केक काटकर उनका जन्म दिवस धूमधाम से मनाया एवं उनके गाए गीतों को गाया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश के साहू, अजय राज एवं स्थानीय गायक कलाकार मौजूद थे। रोड शो का शुभारंभ मालवीय गंज (Malviya Ganj) स्थित बूढ़ी माता मंदिर (Budhi Mata Mandir) से गायक भरत गायकवाड़ के द्वारा गीतों को गाकर शुरू किया गया। रोड शो के दौरान चल रहे वाहन को विशेष रूप से सजाया गया था एवं किशोर दा का चित्र लगाया गया था। मालवीयगंज, आजाद पंजा चौराहा (Azad Panja Square), विश्वनाथ टॉकीज चौराह (Vishwanath Talkies Square), सूरजगंज चौराहा (Surajganj Square), सराफा बाजार (Sarafa Bazar), जयस्तंभ चौक पहुंच कर रोड शो का समापन हुआ।

ये लोग भी जुड़े कार्यक्रम से

सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) के प्रतिनिधि संदीप गौर, मुकेश मालवीय, बाबा रैकवार एवं स्थानीय कलाकार कार्यक्रम में उपस्थित रहे जबकि व्हाट्सएप वीडियो (Whatsapp Video) से माध्यम से सांसद उदय प्रताप, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष नर्मदापुरम से विकास नारोलिया, नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम (Narmada Apna Hospital Narmadapuram) के संचालक डॉ राजेश शर्मा भी जुड़े थे।

आजीविका के लिए आटो चलाते हैं भरत

किशोर दा के मशहूर गीतों को भरत गायकवाड़ जब सुर देकर गुनगुनाते हैं तो लोग उनकी आवाज पर फिदा हो जाते हैं। भरत बचपन से ही किशोर कुमार से प्रेरित होकर उनके नगमे गाने लगे थे। निनाद ग्रुप समेत कई राष्ट्रीय स्तर के गायन कार्यक्रमों में भरत की आवाज को सराहना मिली है। भरत किशोर दा के इतने बड़े दीवाने हैं कि अपने आटो के अंदर और पीछे भी उन्होंने किशोर दा के पोस्टर लगा रखे हैं। हर साल वे किशोर दा के जन्मदिन पर रोड शो करते हैं। भरत अपनी मां के साथ रहते हैं, उनकी माली हालत भी ठीक नहीं है, उन्हें संगीत और गायकी का जबरदस्त जुनून है। भरत की हुबहू किशोर दा जैसी मधुर आवाज संगीत प्रेमियों का दिल जीत लेती हैं। आटो चलाकर वे अपना गुजर-बसर करते हैं। किशोर दा के जन्मदिन और रोड समारोह में लोगों ने भरत का स्वागत कर उत्साह बढ़ाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!